trading एक ऐसा विषय है जिसके बारे में सभी लोग जानना चाहते है| क्युकी लोगो के मन में शेयर मार्किट से ज्यादा पैसे कमाने की लालसा होती है| जोकि लोगो को इसकी तरफ खीचती है| लोगो का कहना है की शेयर मार्किट वो कुआ है जो पुरे देश की प्यास भुझा सकता है और ज्यादा कमाने की इच्छा ही लोगो को इसकी तरफ खीचती है और trading के द्वारा लोग कुछ ही मिनटों या घंटो में बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते है| लेकिन जानकारी कम होने के कारण यह उनको बर्बाद भी कर सकता है| इसलिए आपको यह पता होना चाहिए की एक सफल ट्रेडर बनाने और बर्बाद होने की बजाय वहा से पैसे केसे कमा सकते है और एक अच्छे ट्रेडर केसे बन सकते है| इसके लिए आपको trading से रिलेटेड जानकारी होना बहुत जरुरी है जिससे आप अपने आप को नुकसान से बचा सकते है
इसके लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना पड़ेगा जोकि इस प्रकार है –
एक ऑनलाइन ब्रोकर का चयन \ choose a online broker
आपको trading शुरू करने के लिए सबसे पहले एक ब्रोकर की जरुरत पड़ेगी जोकि आपके अकाउंट का रख रखाव करेगा और सबसे पहले आपके लिए एक demat account खोलेगा जिससे आप ट्रेडिंग करते समय उस अकाउंट के द्वारा डिजिटल स्टॉक खरीद पाओगे|
मार्किट में आपको कई प्रकार के ब्रोकर मिल जायंगे जो आपके लिए इस काम को कर सकते है| ये आपका अकाउंट खोलने के लिए और उसका रखरखाव करने के लिए आपसे कुछ चार्ज करेंगे और जब या trading करोगे तो उस समय भी आपसे ट्रेडिंग के हिसाब से कुछ चार्ज करेंगे जोकि आपके अकाउंट से आटोमेटिक काट लिए जायंगे| जब भी आप किसी ब्रोकर लो चुने तो आप पहले ये जाँच कर ले की उसके चार्जेज किस प्रकार से है| क्युकी कुछ ब्रोकर अपनी फीस के तोर पर आपके आर्डर के हिसाब से कुछ परसेंटेज के हिसाब से चार्ज करते है और कुछ ब्रोकर एक तय फीस ही लेते है| कुछ ब्रोकर बहुत ज्यदा अमाउंट चार्ज करते है और कुछ कम तो किसी भी ब्रोकर को सेलेक्ट करने से पहले आपको जाँच कर लेनी चाहिए| जिससे आपको बाद में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े|
एक demat और trading अकाउंट खोले
सबसे पहले आपको एक demat अकाउंट खोलने के लिए एक फॉर्म को भरने की जरुरत पड़ेगी जिसको आप अपने ब्रोकर के साथ मिलकर खोल लोगे| अकाउंट खोलने के लिए आपको कुछ बातो की आवश्यकता पड़ेगी जोकि इस प्रकार है –
1 आपको अपने document की आवश्यकता पड़ेगी जिसमे आपकी dob, pancard, अकाउंट नंबर आदि|
2 फिर आपको अपना पता आदि सही तरीके से भरना पड़ेगा|
3 उसके बाद आपको अपने address proof आदि का document upload करना पड़ेगा|
4 उसके बाद आपको अपने वेरिफिकेशन के लिए एक शोर्ट विडियो अपलोड करनी पड़ेगी
अपने demat अकाउंट में लॉग इन करे और पैसे जमा करे
उसके बाद आपको अपने अकाउंट में लॉग इन करना है और उसके बाद अपने अकाउंट में पैसे ऐड करने पड़ेंगे जिससे आप trading करते समय उनका उपयोग कर सके
स्टॉक खरीदे
अब आप स्टॉक खरीद सकते है क्युकी आपका अकाउंट खुल चूका है| जब आप अपने अकाउंट में लॉग इन करेंगे तो वह आपको अपनी स्क्रीन पर चार्ट दिखेगा और स्टॉक लिस्ट दिखेगी और वाही उनका प्राइस भी लिखा होगा आप वाही पर प्राइस देख क्र और उसको चार्ट में उसकी गति देखे जिससे आप अंदाजा लगा सको की ग्राफ उपर जायगा या निचे उसके हिसाब से आप स्तोच में call और put का आप्शन सेलेक्ट कर सकते हो|
ऑनलाइन trading करने के फायदे
- ऑनलाइन trading के दोरान आप दलालों से बच जाते हो और जो दलाल आप से मनमानी फीस लेते है आप अपने उस मनी को सेव कर सकते हो
- इसके अंदर आपकी कास्ट कम हो जाती है और आप एक कम अमाउंट के साथ भी ट्रेडिंग शुरू कर सकते हो|
- इसके अंदर आपको ब्रोकरों के द्वारा विडियो जारी करके आपको सिखाया जाता है की आप trading केसे कर सकते हो और आपको जानकारी भी बढाई जाती है जिससे आप और आधिक लाभ प्राप्त कर सको|
trading करने के लिए स्टॉक को केसे सेलेक्ट करे
जब कोई नया आदमी trading शुरू करता है तो उसके लिए सबसे बड़ी समस्या जो आती है वो है की स्टॉक केसे सेलेक्ट करे trading करने के लिए क्युकी अगर आप गलत स्टॉक सेलेक्ट करते हो तो आपको नुकसान होने का खतरा भी होता है इसलिए किसी भी स्टॉक को सेलेक्ट करने के लिए आपको 2 बातो का ध्यान रखना चाहिए