इंग्लिश एक ऐसी भाषा है। जिसकी सभी को जरूरत पड़ती है। क्युकी इंग्लिश हमे सभी जगह देखने और सुनने को मिलती है बिना इंग्लिश के आज के समय में लोग अनपढ़ समझते है। तो फिर चलिए जानते है की आप अपनी इंग्लिश कैसे सुधार सकते है और कैसे फर्राटेदार इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं।
इंग्लिश बोलने के लिए आपको सबसे पहले कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जो इस प्रकार है:
1 आपको अच्छी तरह से इंग्लिश में बात करने के लिए अपने दिमाग में इंग्लिश में ही सोचना पड़ेगा। कई बार लोग सोचते हिंदी में है फिर उसकी इंग्लिश बनाते ऐसे आप अच्छी तरह से इंग्लिश नही बोल सकते आपको इंग्लिश बोलने के लिए इस बात का खास ध्यान रखना पड़ेगा की आपको सोचना भी इंग्लिश में ही होगा।
2 अपने दिमाग में वाक्य भी इंग्लिश में बनाना पड़ेगा।
3 जब आप खाली समय में अकेले बैठे हो तो उस समय अपने आप से इंग्लिश में बात करे।
4 अपने किसी दोस्त को बोले की अब हम आपस में केवल इंग्लिश में ही बाते करेंगे और जब भी आप एक दूसरे के साथ हो तो एक दूसरे से केवल इंग्लिश में ही बात करे ऐसा करने से आपकी इंग्लिश बोले की झिजक भी खत्म हो जाएगी और आप किसी से भी इंग्लिश में बात करने में शर्म महसूस नहीं करेंगे
Tense
आपको tense अच्छी तरह से पढ़ लेनी चाहिए। क्युकी किसी भी भाषा को बोलने के लिए आपको ये पता होना चाहिए कि कोन से काल में कोन सा शब्द लगेगा। क्युकी जब आप tense पढ़ लेंगे तो आप इंग्लिश अच्छी तरह से बोल पाओगे आपको पता होगा कि जब आप भविष्य काल की लिए इंग्लिश बोल रहे हो तो आपको will or shall का उपयोग करना पड़ेगा और वही अगर आप वर्तमान काल में किसी वाक्य का प्रयोग कर रहे हो तो आपको do or does का प्रयोग करना पड़ेगा तथा आप भूतकाल में बोलना चाहते हो तो आपको did or had का प्रयोग करना पड़ेगा। इसलिए इंग्लिश बोलने के लिए आपको 12 tenses को पूरी तरह याद करना पड़ेगा।
इंग्लिश अखबार पढ़ना
अगर आप फर्राटेदार इंग्लिश बोलना चाहते हो तो उसके लिए आपको डेली इंग्लिश अखबार को पढ़ना पड़ेगा। इससे आपकी अच्छी प्रेक्टिस होगी जोकि आपको अच्छी तरह इंग्लिश बोलना और पढ़ना सीख सकता है। इंग्लिश अखबार पढ़ने से आप इंग्लिश बोलने के साथ साथ पढ़ने में भी एक्सपर्ट हो जाओगे और आपको इंग्लिश बोलने और पढ़ने में किसी भी प्रकार की किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप एक अच्छे इंग्लिश बोलने वाले बन जाओगे।
इंग्लिश किताबे पढ़ना
अच्छी इंग्लिश बोलने के लिए आप इंग्लिश की किताबे भी पढ़ सकते। इससे आपकी अच्छी प्रेक्टिस हो जाएगी और आपको कभी भी शर्म महसूस नहीं करोगे। आप अपनी इंग्लिश अच्छी करने के लिए कोई भी किसी भी प्रकार की इंग्लिश की किताब पढ़ सकते हो। जितना भी हो आपको उतनी ही इंग्लिश के आर्टिकल पढ़ने चाहिए। किताब पढ़ने के साथ साथ आपको बोलने की भी प्रेक्टिस करनी चाहिए। आपको किताब बोल बोल कर पढ़नी चाहिए और जहा भी मौका मिले वह इंग्लिश में ही बात करनी चाहिए।
इंग्लिश मूवी देखना
अगर आपको मूवी पसंद है और आप मूवी देखते हो तो आपको हिंदी की वजह इंग्लिश की मूवी देखनी चाहिए। इससे आपका मनोरंजन भी हो जाएगा और आपकी इंग्लिश की प्रेक्टिस भी हो जाएगी। क्युकी हमे पढ़ने से ज्यादा याद वो रहता है जिसे हम देखते है। इसलिए आपको पढ़ने के साथ साथ ऐसी मूवी देखनी चाहिए जो इंग्लिश में हो इससे आपकी बहुत अच्छी प्रेक्टिस हो जाएगी और आप फर्राटेदार इंग्लिश बोलना सीख जाओगे और आप इंग्लिश बोलने भी किसी के सामने शर्म भी महसूस भी नही करोगे
अगर आप ऐसे अपनी प्रेक्टिस करते हो तो आप एक महीने में इंग्लिश बोलने में इतने अच्छे हो जाओगे की आप कितने भी लोगो के सामने इंग्लिश बोल सकते हो और आपको कैसी भी झिजक और शर्म महसूस नहीं होगी।